21-5-2020

कोरोना संक्रमित युवक का गांव सील। Dabi juban news


शेयर करें !
युवक के संपर्क में आये लोग क्वारंटीन
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। विकासखंड़ कीर्तिनगर के ग्राम परिपुण्डोली गांव के युवक में कारोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। युवक के संपर्क में आये 27 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि संयुक्त चिकित्सालय कीर्तिनगर के सात स्वास्थ्य कर्मी, तहसील कीर्तिनगर के सात कर्मी व पांच पुलिस कर्मियों को भी क्वांरटीन में रहने के निर्देश दिये गये हैं। युवक के गांव को सील कर दिया गया है। एसडीएम कीर्तिनगर संदीप तिवाडी ने बताया कि हरियाणा से जिस बस में युवक आया है उस बस में सवार 27 अन्य को क्वारंटीन तो पहले ही कर दिया था अभी तक युवक के संपर्क में आये अन्य लोगों की प्रशासन ने जांच कर ली है। उन्होंने बताया कि युवक के संपर्क मे आये स्वास्थ्य कर्मियों व तहसील कर्मियों व पांच पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिये हैं।