कोरोना पॉजिटिव संख्या बड़ी उत्तराखंड 3नए

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शनिवार की देर सांय को कोरोना संक्रमण के तीन और कोरोना नये मामले सामने आये है। चमोली जिले में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर चार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के घाट ब्लाक के तीन दिल्ली से लौटे लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों संक्रमित मरीज दिल्ली से लौटे हैं। जिनका सैम्पल ऋषिकेश में लिये गए थे। सैम्पल लेने के बाद तीनों को घर पर एकांवास के निर्देश दिए गए थे। चिकित्सकों के निर्देश पर तीनों मरीज घाट के बुरा गांव और वादुक गांव में ग्राम पंचायत की ओर से बनाये गए एकांतवास सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट मिलने के पश्चात प्रशासन की टीम मरीजों को लेने के लिए घाट ब्लाक को रवाना हो गयी है। जिन्हें देर रात कर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाकर आइसोलेट किया जाएगा। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. केके सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले में तीन नये कोरोना सक्रमण के मरीज सामने आये है। अब यह संख्या बढ़कर चार हो गई है। संक्रमितों के एकांतवास होने से स्थिति काबू में है। हालांकि इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है।