देवाल ब्लाक के ग्राम पूर्णा में की गई नई पहल,, सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक खुलेगी दुकाने?,, 1:00 बजे के बाद गांव के वार्ड सदस्य, नवयुवक मंगल दल टीम, संघे शक्ति परिवार ग्रुप करेंगे गांव में आने जाने वालों की देखरेख, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस प्रशासन देवाल, ग्राम प्रधान, पूर्णा

जैसा कि सभी को पता है कोरोनावायरस थराली ब्लॉक तक पहुंच चुका है जिसे ध्यान में रखते हुए ग्राम पूर्णा के नव युवकों ने फैसला लिया है कि गांव में आने जाने  वालों के ऊपर रखी जाएगी नजर,,, पुलिस टीम देवाल ने निर्देश जारी किए हैं दुकानों एवं सड़क पर फालतू घूमने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई,, सभी से अनुरोध कृपया लॉक अदाओं के नियमों का पालन करें, ग्राम पूर्णा के सभी माताओं बहनों बुजुर्गों एवं बच्चों से अनुरोध,, कृपया 1:00 बजे के बाद अपने बुजुर्गों एवं बच्चों को बिना कारण सड़कों एवं खेतों में ना भेजें,, आने वाला कुछ समय सब पर भारी है
 हिमालय दर्शन आपका अपना चैनल
 किसी भी आपातकालीन स्थिति में कृपया अपने ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य टीम, या7060281098 पर संपर्क करें