अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

घर पर एकांतवास का उल्लंघन करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में पुलिस ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर कोरोना पाॅजिटिव की अफवाह फैलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घर पर एकांतवास का उल्लंघन करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने जिले में घर पर एकांतवास का के उल्लघंन के मामले में शिकायत दर्ज करने के लिये वर्चुअल थाने के साथ ही थानाध्यक्षों के मोबाइल नम्बर जारी कर दिये हैं। जिन पर कोई भी व्यकित शिकायत दर्ज कर सकेगा।



चमोली जिले में अभी तक आठ हजार पांच सौ से अधिक लोग बाहरी क्षेत्रों से लौट आये हैं। जिनमें से स्वास्थ्य विभाग की ओर से 548 को फेसेलिटी तथा आठ हजार लोगों को घर पर एकांतवास में रखा गया है। ऐसे में बाहरी क्षेत्रों से लौटे लोगों के एकांतवास उल्लघंन की सूचनाएं मिल रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से गुरूवार को जिले के पोखरी ब्लॉक में एक, गैरसैंण में दो और जोशीमठ में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जिले में बुधवार को थराली में एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की अफवाह फैलाने के मामले में फेक न्यूज की शिकायत पर गुरूवार को गोपेश्वर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने बताया कि एकांतवास का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस के साथ ही प्रशासन की भी कड़ी नजर है। वहीं आम लोगों की सुविधा के लिये पुलिस थानों के नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। सूचना मिलने पर होम क्वारंटीन उल्लंघन करने और फेस न्यूज वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।