उत्तराखंड में बड़ी खबर, केबिनेट मंत्री की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
देहरादून: उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां कोरोनावायरस में जहां उत्तराखंड के सभी जिले अब आ चुके हैं। वहीं उत्तराखंड के एक कैबिनेट मंत्री की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव ने फोन पर बात करते हुए इसकी पुष्टि की है।
कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव का कहना है कि आज सुबह कैबिनेट मंत्री की पत्नी का कोरोनावायरस टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था जो देर शाम पॉजिटिव पाया गया । निजी सचिव की माने तो कैबिनेट मंत्री की पत्नी को बुखार आने के बाद टेस्ट लिया गया था, जो पॉजिटिव पाया गया है।
कैबिनेट मंत्री की पत्नी में कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है खास बात यह है कि कल हुई कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि कैबिनेट मंत्री का भी कोरोना टेस्ट जल्द लिया जाएगा।

TAGSaiimsaiims rishikeshalmorabageshwarbazpurbjp pauri garhwalbjp uttarakhandbreaking coronaBreaking uttarakhand newscabinet mittingchamolichampawatCM Trivendra Rawatcm uttarakhandcorona helth buletincorona PositiveCorona warriorcoronavirusdehradundelhidun uttarakhand new