लॉक डाउन के कारण पूर्णा के पंचायत भवन के आगे टूटी दीवार का कार्य पढ़ा अधूरा
माह फरवरी में शुरू हुए पंचायत भवन के आगे टूटी दीवार का कार्य, अधूरा पड़ा है, पंचायत भवन पूर्णा के नीचे मजबूत नींव ना होने के कारण भवन के नीचे दो मकानों को हो रहा खतरा, उत्तराखंड में लॉक डाउन होने के कारण यह कार्य अधूरे पड़े हैं, अब यह देखना है कि कब पुराने किए गए कार्यों का भुगतान होगा, और जो काम बंद पड़े हैं उन्हें शुरू किया जाएगा, देवाल ब्लॉक के कई गांव में दिसंबर माह से हुए कार्यों मैं कुशल मजदूर मिस्त्री का कोई भी भुगतान न होने से सभी मजदूर लोग परेशान हैं, किए गए कार्यों का भुगतान ना होने से सभी वार्ड सदस्यों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है