श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल मैं तीन करोना मरीजों के ठीक होने पर उन्हें गीता और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। राजकीय मेड़िकाल काॅलेज श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती तीन कोरोना मरीजों सकुशल ठीक हो गए हैं। रविवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने यहां कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए तीन मरीजों का उत्सावर्धन कर सम्मान किया। इसके साथ ही कॉलेज के 13 कोरोना योद्धाओं को भी गीता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बेस चिकित्सालय श्रीकोट के कोविड-19 वार्ड में विभिन्न जिलों के 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग तिथियों में भर्ती हुए थे। उपचार के दौरान 3 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट्स नेगेटिव आने के बाद उनको सम्मान के साथ सकुशल घर भेजा गया। इनमें 2 युवक टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक और एक युवती श्रीनगर की रहने वाली है। सभी अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड लौटे थे। इस मौके पर डा. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और मेडिकल काॅलेज श्रीनगर के प्राचार्य डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कोराना संक्रमण से मुक्त तीनों मरीजों को घर जाकर सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करने व सावधानी बरतने के निर्देश दिये गए। इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जाधारी अतर सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणपति भट्ट, सभासद विभोर बहुगुणा, विनीत पोस्ती आदि मौजूद थे।