उत्तराखंड korona पॉजिटिव की संख्या हुई 907
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद देहरादून में 24, जनपद हरिद्वार में 02, जनपद नैनीताल में 31, जनपद टिहरी गढ़वाल में 03, जनपद अल्मोड़ा में 18, जनपद चम्पावत में 04, जनपद उत्तरकाशी में 01, जनपद उधमसिंह नगर में 20 एवं जनपद चमोली में कोरोना के मामले सामने आये है.

स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 105 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. आपको बताते चले कि आज दिन में भी कोरोना के 53 मामले सामने आये थे. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 907 हो गयी है. आपको बताते चले कि अभी तक 102 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.

TAGSaiimsaiims rishikeshalmoraamrita rawatbageshwarbazpurbjp pauri garhwalbjp uttarakhandbreaking coronaBreaking uttarakhand newschamolichampawatcm trivedra rawatCM Trivendra Rawatcm uttarakhandcorona dehraduncorona helth buletincorona hot spot uttarakhandcorona in indiacorona Positivecorona uttarakhandCorona warriorcoronavirusdehradundelhidun uttarakhand newshaldwaniharidwarhelth buletinkashipurkhabar ukkhabar uttarakhandkhatimakichhakotdwarlockdownlockdown-4.0mumbaiMyGovIndianainitalnarendra modinews uttarakhand