Uttrakhand korona update new 3 korona positive chamoli

गैरसैण (चमोली)। पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित मरीज के पत्नी, बहन, व एक बच्चे में हुई कोरोना सक्रमण की पुष्टि।

15 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी। जांच के लिए श्रीनगर लैब भेजा गया था 18 लोगों का सैम्पल।

दिल्ली से 15 मई को अपने परिवार सहित अपने गांव पज्याणा आये थे सभी कोरोना संक्रमित।

प्राथमिक विद्यालय में किया गया था संक्रमित व्यक्ति और उसके परिवार को क्वारंटीन।

31 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद
संक्रमित व्यक्ति के परिवार को किया गया था गैरसैंण के जीएमवीएन गैरसैंण के गेस्ट हाउस में आइसोलेट।

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुचां 247

स्वास्थ्य विभाग गैरसैंण के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मणिभूषण पंत ने इसकी पुष्टि की है। वहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर की डिप्टी सीएमओ डाॅ. उमा रावत ने भी इसकी पुष्टि की है।