युवा कर रहे जागरूक चमोली (अनलॉक )

गोपेश्वर (चमोली)। अनलाॅक 1.0 शुरू होते ही अब ग्रामीण क्षेत्र के युवा कोरोना संक्रमण के प्रति और भी सक्रिय हो गये है। युवाओं ने टीम बनाकर गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है ताकि ग्रामीण कोविड-19 के बचाव करते हुए अपने कार्य को भी अंजाम दे सकें।



चमोली जिले के सुदूरवर्ती विकास खंड देवाल सुया गांव सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत सिंह बिष्ट बताते है कि अब जब लाॅक डाउन में काफी छूट मिल गई है और लोग अपने घरों को लौट रहे हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण गांवों में न फैले और इससे गांव बचे रहे इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मास्क बनाकर लोगों को वितरित किये जा रहे हैं। बताते है कि अब तक वे एक हजार से अधिक मास्क ग्रामीणों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, टैक्सी संचालको को वितरित कर चुके है।



बताते है कि स्वयं के संसाधनों से तैयार किये जा रहे मास्क बनाने में उनका पूरा परिवार जुटा हुआ है। जिसमें उनकी धर्मपत्नी वन पंचायत सरपंच संगठन की ब्लाॅक अध्यक्ष यशोदा देवी, लक्ष्मी, भूवन सिंह व सहयोगी रामलाल मास्क बनाने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे है। वहीं गांव में बने संस्थागत एकांतवास सेंटरों में सेनेटाइजर का छिडकाव कर लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की भी अपील की जा रही है