प्रयास -गांवाें में जाकर पुलिस कर रही जन जागरूकता चौपाल

 पुलिस विभाग चमोली द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को ब्लॉक देवाल के ग्राम पूर्णा में थाना थराली के प्रभारी पंवार जी एवं श्री जगमोहन पडियार जी साथ ही देवाल चौकी के इंचार्ज श्री गुसाईं जी ,नितिन बिष्ट जी साथ में ग्राम प्रधान मनोज कुमार सरपंच श्री सोनी जी आदि मौजूद रहे  , सभी ने पंचायत भवन में उपस्थित होकर बढ़ते अपराधों के रोकथाम हेतु पुरुषों एवं महिलाओं को संबोधित किया एवं पुलिस टीम ने यह भी बताया की  कैसे अपराधों से बचें ,ट्रैफिक नियमों का पालन कैसे करें 

गांव में बाहर से कोई भी व्यक्ति आता है तो तत्काल पुलिस टीम को सूचित करें मोबाइल फोन में किसी  अनजान व्यक्ति को  एटीएम पिन नंबर ओटीपी नहीं बताएं 

 टीम ने बताया कि बाहर से कोई व्यापारी आता है उसकी सामग्री बेचने के ठगी से बचें

महिलाएं बुजुर्ग पुरुष बाहर जाते समय मास्क  का उपयोग करें 

घर पर साबुन से अच्छे से हाथ धोएं 

सफाई का विशेष ध्यान दें