""कोरोना योद्धा,, के रूप में काम कर रहे सभी योद्धा को सम्मान दिलाना हमारा फर्ज

कोरोना महावारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले सभी कोरोना ""वारियर्स ""को सच्चे दिल से पुष्प अर्पित।।
वर्ष मार्च 2020 से लेकर मई2021 अभी तक भारत देश के अनेकों शहरों, जिलों ,एवं उत्तराखंड राज्य में करोना वायरस ने जिस तरह हाहाकार मचाया है। न जाने इस देश से कितने लोग इस संक्रमण में आने से इस दुनिया को अलविदा कह कर हमसे विदा हो गए हैं । इस महामारी में हमारे देश के डॉक्टर्स नर्स एवं पुलिस विभाग, सभी वाहन चालक, सभी 108 वाहन चालक, सभी ने इस वायरस के संक्रमण के बीच रहकर बहुत ही हिम्मत और बहादुरी का काम किया है । एक बार फिर इन सभी कोरोना वारीयर्स का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। सभी ने इस संक्रमण के बीच रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर अपने देश के लोगों को बचाने का भरपूर प्रयास किया ।।
ऐसे ही हमारे उत्तराखंड के जिलों में , कई गांव में करोना माहवारी के बढ़ते संक्रमण के बीच रहकर अपनी जान की परवाह न करते हुएा,कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर के चलते इस संक्रमण से अपने क्षेत्र अपने गांव को बचाने के लिए हमारे उत्तराखंड के कार्यकर्ता जैसे स्वास्थ्य टीम द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा ,गांव में कार्य कर रहे सभी प्रधानगण एवं एवं गांव के सदस्य के रूप में काम कर रहे ,युवाओं द्वारा गांव में सैनिटाइजिंग एवं मदद सहायता करके अपना भरपूर सहयोग किया है।आगे भी करते रहेंगे । इसलिए हमारे उत्तराखंड सरकार को सभी बातों का ध्यान रखकर इस माहवारी में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे सभी कोरोनावरियर्स के लिए भी कुछ अच्छे कार्य करने की जरूरत है ।प्रशासन को उन सभी वारियर्स के बारे में अवश्य सोचना चाहिए।। हम एक बार फिर पूरे भारत देश के एवं पूरे उत्तराखंड में करोना वारियर्स के रूप में जो भी खड़े हैं , उन्हें सम्मान के साथ दिल से सलाम करते हैं।।
जय हिंद ,जय भारत ,जय भीम