कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व हरेला !!
//देशवासियों को हरेला पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं//
हरेला पर्व एक हिंदू त्यौहार है !
उत्तराखंड राज्य में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है
बता दें कि वैसे तो हरेला पर्व वर्ष में तीन बार आता है I
चैत्र मास के प्रथम दिन इसे बोया जाता है और नवमी को हरेला काटा जाता है l
श्रावण मास में सावन लगने से 9 दिन पहले आषाढ़ में बोया जाता है 10 दिन बाद श्रावण के प्रथम दिन काटा जाता हैl
आश्विन मास मैं नवरात्र के पहले दिन बोया जाता है l
और दशहरा के दिन काटा जाता है l
चैत्र व अश्विन मास में बोया जाने वाला हरेला मौसम के बदलाव के सूचक बताए जाते हैं l
चैत्र मास में बोया काटे जाने वाला हरेला गर्मी आने की सूचना देता है l
आश्विन मास की नवरात्रि में बोया जाने वाला हरेला सर्दी आने की सूचना देता है l
श्रावण मास में मनाया जाने वाला हरेला सामाजिक रुप से विशेष महत्व लगता है, हरेला पर्व कुमाऊं में एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है ,इस कारण कुमाऊं मंडल में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, बताया जाता है कि यह भगवान भोलेनाथ जी का प्रिय मास है, श्रावण मास भगवान शंकर जी का प्रिय मास है ll
उत्तराखंड एक पहाड़ी प्रदेश है जहां पर शंकर भगवान जी का वास माना जाता है इसलिए उत्तराखंड में श्रावण मास में आने वाला हरेला पर्व विशेष महत्व रखता है l
हरेला पर्व उत्तराखंड के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश में भी हरियाली के रूप में मनाया जाता है हरियाली या हरेला पर्व पर्यावरण के काफी करीब माना जाता है l
जिसमें काफी लोग उत्तराखंड में हरेला पर्व को मनाने के साथ अपने क्षेत्र में अपने घर के आस-पास स्कूलों में अन्य स्थानों में छायादार वृक्ष ,फलदार वृक्ष ,फूलों के पौधे आदि कई प्रकार के वृक्षारोपण करते हैंl बताया जाता है कि सावन लगने से 9 दिन पहले आषाढ़ में हरेला बीज बोने के लिए थाली नुमा टोकरी आदि का उपयोग कर इसमें धान गेहूं, जौ ,गहत,भट्ट ,उड़द, सरसों आदि पांच या सात प्रकार के बीज इसमें बोया जाता है lइसके बाद 9 दिनों तक इस पात्र में सुबह को पानी डाला जाता है ,फिर दसवे दिन इसे काटा जाता है, पात्र में उगे 5 या 6 इंची लंबे पौधों को ही हरेला कहा जाता है ,घर के सदस्य सुख समृद्धि हेतु हरेला पर्व मनाने के साथ प्रभु से अपनी फसल अच्छी होने की कामना भी करते हैं| कहा जाता है ,कि हरेला जितना ही बड़ा होगा उतनी ही बड़ी फसल होगी ll
intileo welfare Foundation Australia and India( Int group )
उत्तराखंड हरेला पर्व के पावन अवसर पर(int group) संपूर्ण उत्तराखंड वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देता है !!
और सभी से यह अपील करता है अपने उत्तराखंड में हरियाली का विशेष महत्व है इसे कभी कम ना होने दें!!