intileo welfare Foundation Australia (आओ इंटीलियो वेलफेयर फाउंडेशन के बारे में जाने )


आओ आज हम इंटीलीयो वेलफेयर फाउंडेशन के बारे में जाने !!(Intileo Welfare Foundetion)
भारत देश में लगातार दो वर्षों से कोविड-19 संक्रमण  के चलते जहां स्कूल के छोटे बच्चों एवं बड़ी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन पर इसका खासा प्रभाव पड़ा है, उत्तराखंड क्षेत्र में गांव के छोटे बच्चे सुबह-सुबह अपने स्कूल जाया करते थे, और शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापस जाकर खाना खाकर स्कूल का होमवर्क करने के लिए बैठ जाते थे, लेकिन पिछले डेढ़ वर्षो में देश के सभी जिलों में एवं उत्तराखंड के सभी गांव में करो ना संक्रमण  ने लगातार अपना प्रभाव डाला है ।जिससे काफी कुछ बदलने लगा है, घरों मैं छोटे बच्चों का पढ़ाई लिखाई करना बंद हो गया है, हाई स्कूल इंटर जैसे उच्च क्लासों में पढ़ने वाले बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है,एवं उत्तराखंड प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के जंगलों में लगातार पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों को आग के हवाले कर दिया जा रहा है, इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चों की शिक्षा के लिए वर्तमान 2021 जुलाई मेंl
 उत्तराखंड में Intileo Welfare foundation के (प्रदेश अध्यक्ष  डॉक्टर त्रिलोक चंद सोनी जी )की अध्यक्षता में ऑस्ट्रेलिया के intileo वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भुवन भट्ट( Bhuvan Bhatt) जी के द्वारा इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड में  फाउंडेशन को शुरू किया गया है, एवं फाउंडेशन के द्वारा बच्चों की पढ़ाई लिखाई ऊपर करने के लिए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऑनलाइन फोन के जरिए फ्री में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए  Int Educare ऐप लॉन्च किया गयाहै, जिसका प्रचार प्रसार अभी उत्तराखंड में वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद सोनी जी के समया अनुसार किया जा रहा है, तथा इस फाउंडेशन में उन व्यक्तियों को भी जोड़ा जा रहा है ,जो किसी कारणवश बेरोजगार हो रहे हैं एवं उनकी पढ़ाई लिखाई खराब हो रही है, जीवन अंधेरे में व्यतीत हो रहा है ,उत्तराखंड में किसी व्यक्ति के अंदर कुछ ऐसा टैलेंट जो सभी से छुपा है ,उन सभी को ध्यान में रखते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया जा रहा है और उन्हें फाउंडेशन के माध्यम से रोजगार प्राप्त कराया जा रहा है, वर्तमान में लगभग काफी लोग आई एन टी एजुकेयर ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, इसके लिए हम आप से भी गुजारिश करते हैं कि आप अपने फोन के प्ले स्टोर में जाएं सर्च बॉक्स में टाइप करें(Int educare) 
डाउनलोड के बाद फाइल ओपन करें, फाइल ओपन होने के बाद पहले अवश्य रजिस्टर करें, उसके पश्चात आपको उसकी संपूर्ण जानकारी ऐप के अंदर मिल जाएगी, इसी के साथ हम इंटीलीयो वेलफेयर फाउंडेशन का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। फाउंडेशन ने हमारे उत्तराखंड क्षेत्र के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में शुरू हुए यूट्यूब चैनल Himalay Darshan uk, इंस्टाग्राम ,फेसबुक ब्लॉग,न्यूज़, एडवरटाइजर मैनेजर इन सभी के माध्यम से लोगों तक जानकारी साझा करने के लिए इन्हें भी प्रेरित किया है ।।
translate to English 
Come let us know about Intileo Welfare Foundation today !!(Intileo Welfare Foundation)
Due to the Kovid-19 infection for two consecutive years in the country of India, where it has had a significant impact on the lives of small children and children studying in the big class, small children of the village in the Uttarakhand region used to go to their school early in the morning, And in the evening after leaving school, he used to go back home after eating food and sit down to do school homework, but in the last one and a half years in all the districts of the country and in all the villages of Uttarakhand, Karo Na infection has continuously made its impact. Due to which a lot has started changing, the education of young children has stopped in the house, it has also affected the children studying in high classes like high school inter, and trees are constantly being planted in the forests of rural areas of Uttarakhand state. Forests are set on fire to cause damage
In view of this serious situation, the foundation has been started in by 
State President of Intileo welfare foundation
Uttarakhand by Bhuvan Bhatt ji, President of Australia's Intileo Welfare Foundation under the chairmanship of environmentalist Dr. Tilokchand Soni, in Uttarakhand in July 2021, and children by the foundation Int Educare app has been launched to provide free education to children through online phone, which is currently being promoted in Uttarakhand according to the time of tree friend Dr Trilok Chand Soni ji. And in this foundation those people are also being added, who are getting unemployed due to some reason and their education is getting worse, life is being spent in darkness, some such talent inside a person in Uttarakhand It is hidden from everyone, keeping all of them in mind, guidance is being given to them and they are getting employment through the foundation, at present almost many people are downloading INT Educare App, for this we are providing you pass through We suggest that you go to the play store of your phone, type (int educare) in the search box, open the file after download, after the file is opened, you must register first, after that you will get its complete information inside the app, With this, we express our thanks and gratitude to the Intellio Welfare Foundation.