19 माह के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों का भव्य रुप से हुआ स्वागत IlDewal Chamoli Uttarakhand

CHAMOLI-विकासखंड देवाल मैं आज 21 सितंबर  को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के 1 से 5 तक के कक्षा खोलने की घोषणा के बाद,आज सरस्वती शिशु मंदिर देवाल मैं छोटे बच्चों के आगमन,एवं नए शिशु मंदिर विद्यालय का मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
जिसमें स्कूल के सभी आचार्य एवं बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल खोलने को लेकर प्रसन्नता जताते हुए छोटे बच्चों के पठन-पाठन के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई गई ,बता दें कि पिछले 2 सालों में पूरे देश में कोविड-19 महामारी के कारण सभी स्कूल विद्यालय बंद हो चुके थे ,जिसका मुख्य रूप से छोटे बच्चों के पठन-पाठन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था ,लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभी आचार्यों ने बच्चों के पठन-पाठन को लेकर चिंता जताते हुए देवाल क्षेत्र के सभी गांव में अलग अलग ग्रुप बना कर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया ,जिसमें कई व्यक्तियों ने बच्चों के पढ़ने के लिए अपने घर पर एक एक कमरा सहायता के तौर पर दी ,जिसमें विद्यालय के आचार्यों ने गांव गांव में जाकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कियाll
 ,आज कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभी आचार्यों के सहित बच्चों के अभिभावक एवं पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री आत्माराम मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ,आज देवाल में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय खुलने पर छोटे भैया बहनों का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भगवती प्रसाद गोस्वामी जी ने प्रथम 5 बच्चों की आरती उतारकर,तिलक लगाकर माला पहनाकर विद्यालय में प्रवेश द्वार पर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया l
विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह बिस्ट जी एवं विद्यालय के संरक्षक श्री गणेश दत्त मिश्रा जी,एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री तेजपाल सिंह गढ़िया जी ने भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की l
आज छोटे बच्चों के स्वागत अभिनंदन में श्रीमती तुलसी ,एवं सुरेंद्र सिंह जी ने मिष्ठान दिया,विद्यालय के सदस्य श्री कुंदन सिंह बिष्ट,विक्रम सिंह,एवं INT GROUPके सोशल मीडिया प्रभारी चमोली मोहन राम आर्य ने अपना भरपूर सहयोग कार्यक्रम में दिया l
अभिभावकों ने जानकारी में बताया,की विकासखंड देवाल में ऐसा कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित किया गया  है,आज स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य श्री रणजीत सिंह रावत,सुरेश पयाल,दिनेश चंद्र,आशा देवी,पार्वती खत्री,पुष्पा समता शाह,सत्येस्वरी देवराडी़,ओमप्रकाश, मीनाक्षी देवी,सुनीता मिश्रा,उषा देवी,एवं अन्य 163 अभिभावक कार्यक्रम में मौजूद रहे 
21 सितंबर 2021 
morning 10:00 am
Report Editor-7060281098
i n t social media incharge Mohan Ram Arya