नारायण बगड़ पंती राष्ट्रीय राजमार्ग पर बादल फटने की घटना
आज सुबह लगभग 6:30 बजे विकासखंड नारायणबगड़ पंती के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार कि सुबह बादल फटने के कारण भारी नुकसान होने की खबर सामने आई है, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नही हुई हैं, मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की तड़के करीब 6.30 बजें पंती के ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने से उसका मलवा 33 KV बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाले गद्देरे में आ गया, जिस कारण ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंती में खड़े दर्जनों छोटे बड़े वाहन सड़क पर की मीटर आगे तक बहनें लगें।यहां पर डीजीबीआर के मजदूरों के आवासीय अस्थाई कालोनी में भी घुस गया, जिससे इस में रह रहे कई बच्चे पानी के तेज बहाव में बहने लगे जिन्हें स्थानीय लोगों एवं उनके परिजनों के द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया
प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस आपदा से भारी नुकसान हुआ हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा हुआ हैं।बादल फटने की घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा भर गया है , बीआरओ के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया हैं।
Report-Mohan arya Chamoli
Int social media prabhari