बच्चों में अंधविश्वास दूर करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन परसुंडाखाल पौड़ी गढ़वाल

INT GROUP
इंटीलीयो वेलफेयर फाउंडेशन ऑस्ट्रेलिया-इंडिया एवं  उत्तराखंड के द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक सोच की मुहिम शुरू की गई ll


Intileo welfare Foundation I N T Group 
इंटीलीयो वेलफेयर फाउंडेशन आई एन टी ग्रुप पौड़ी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर 'मदन मोहन नौडीयाल' एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई इंटरमीडिएट कॉलेज परसुंडाखाल के प्रधानाचार्य जी के सहयोग से आज विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर Intermediate College persondakhal(इंटरमीडिएट कॉलेज परसुंडाखाल पौड़ी गढ़वाल के विद्यालय में आज भव्य रुप से विज्ञान प्रदर्शनी  मेले का आयोजन किया गया ll
आज इस विज्ञान प्रदर्शनी मेले के आयोजन के लिए इंटीलीयो वेलफेयर फाउंडेशन पौड़ी गढ़वाल के जिलाअध्यक्ष ने जन कल्याण सेवा समिति कोटद्वार के संरक्षक श्री पूर्णानंद गोस्वामी,एवं इसी विद्यालयमैं पढ़े हुए छात्र जो राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार नई दिल्ली के भारत सरकार मंत्रालय में कार्यरत ''श्री सुरेंद्र सिंह'' जी का सभी उपस्थित मान्यवर एवं छात्र छात्राओं ने आभार व्यक्त किया ll   


Report -i n t group  जिला अध्यक्ष पौड़ी 

आज इस अवसर पर विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद के प्रतिनिधि "श्री पूर्णानंद गोस्वामी "जी के द्वारा लगातार इंटरमीडिएट कॉलेज परसुंडाखाल मैं छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों प्रकार से किए गए सराहनीय पहल के लिए आज विद्यालय में I N T Group पौड़ी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन नौडीयाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विमल नेगी जी को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया l


विद्यालय में आज इस विज्ञान मेले का शुभारंभ करते हुए वैज्ञानिक ''प्रमोद मिश्रा" व कु. रोहिणी के द्वारा बच्चों में अंधविश्वास को दूर करने के लिए विज्ञान के कई प्रयोग दिखाए गए,इस अवसर पर जन कल्याण  समिति के संरक्षक पूर्णानंद गोस्वामी,मुकेश, शुभम दीपाली,समिति के अध्यक्ष रवि खूगसाल सहित ग्राम प्रधान रछूली श्री लक्ष्मण सिंह एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ अध्यापक अध्यापिका इस विज्ञान प्रदर्शनी मेले मैं शामिल रहे,इसी के साथ पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से  प्रधानाचार्य श्री विमल नेगी जी ने सभी का आभारएवं धन्यवाद  व्यक्त किया 
INT जुनून सत्य खाने का 
INT NEWS UTTRAKHAND
today 11:00 a.m. 
5 October 2021 
संवाददाता मोहन राम आर्य 
COT.7060281098