ग्राम सभा पूर्णा के स्यूनीगाड़ तोक में गुलदार / बाघ केआतंक के सम्बन्ध सूचना Dewal purna chamoli
दिनॉक: अक्टूबर,10,2023
Dewal purna chamoli
ग्राम सभा पूर्णा के स्यूनीगाड़ तोक में गुलदार / बाघ के
आतंक के सम्बन्ध सूचना दी गई है पिंडर रेंज अधिकारी देवाल को अवगत कराना है, कि ग्राम सभा पूर्णा के स्यूनीगाड़ तोक में लगभग 4/5 दिनों से लगातार गुलदार/ बाघ का आतंक बना हुआ है। दिन में भी गुलदार / बाघ दिखाई दे रहा है, जिससे सम्पूर्ण ग्रामवासियों में डर का माहोल बना हुआ है। गुलदार/बाघ द्वारा दिनांक: 07.10.2023 एवं दिनांक: 08.10.2023 को सायं दो -2पशुओं को निवाला बनाया जा चुका है।
अभी गुलदार / बाघ द्वारा जानवरों को निवाला बनाये जाने की पूर्ण सम्भावना बनी हुई है। गांववासी मवेशियों को घर से वाहर चुगान हेतु खोलने से भी घवराये हुये है, और जानवर घर के अन्दर रखे जा रहे है, न जाने कब
गुलदार / बाघ जानवरों पर हमला कर दें। आगे भी गुलदार / बाघ द्वारा पशुहानि एवं जनहानि की घटना घटित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ग्राम सभा पूर्णा के सामाजिक कार्यकर्ता जयवीर राम बधानी जी ने
स्यूनीगाड़ तोक में दिखाये दे रहे गुलदार / बाघ को पकड़ने की कार्यवाही करने के लिए पिंडर रेंज अधिकारी देवाल को ज्ञापन भेजा है ताकि भवष्यि में गुलदार / बाघ के किसी भी प्रकार की घटना घटित होने से बचा जा सके। ग्रामवासी अपने एवं जानवरों को डर के साये से
वाहर निकाल सके।
सोशल मीडिया
Report -mohan,7060281098